आज फ़िल्म “जय भीम” अमेजॉन प्राइम में रिलीज़ हो गई है। उसका प्रचार-प्रसार इसलिये जरूरी नहीं कि उसकी पृष्टभूमि में दलित, आदिवासी, संविधान, जय भीम जैसे शब्द और विषयवस्तु है बल्कि इसलिए भी जरूरी है कि यह फिल्में कमाई के उद्देश्य से नहीं बनाई जाती है।

आज फ़िल्म “जय भीम” अमेजॉन प्राइम में रिलीज़ हो गई है। उसका प्रचार-प्रसार इसलिये जरूरी नहीं कि उसकी पृष्टभूमि में दलित, आदिवासी, संविधान, जय भीम जैसे शब्द और विषयवस्तु है बल्कि इसलिए भी जरूरी है कि यह फिल्में कमाई के उद्देश्य से नहीं बनाई जाती है, जागरूकता के मध्यनजर बनाई जाती है। जिसमें घाटे का जोख़िम भी उठाना पड़ता है।

फ़िल्म के हीरो सूर्या शिवकुमार ने फ़िल्म के रिलीज़ से पहले ही एक करोड़ की राशी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को वहां के आदिवासीयों के कल्याण हेतु दी है। फ़िल्म को आगे चलकर कितनी तवज्जो मिलेगी अभी बता नहीं सकते लेकिन इतना तय है कि विषय जब उठता है तब उसके समाधान हेतु हाथ भी उठते हैं और इसी वजह से असली हीरो निकलकर आते हैं।

आर पी विशाल

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started