NFC Apprentice Online Form 2021

Post Name :  NFC Apprentice Online Form 2021

About Post : Nuclear Fuel Complex (NFC) Are Invited Online Application Form For Apprentice 2021 (NFC Apprentice Vacancy 2021). Interested Candidate Completed All Eligibility Criteria And Apply Online Application Form. Before You Apply Online Application Form Please Read Full Notification.

Nuclear Fuel Complex (NFC)
Apprentice Recruitment 2021  
IMPORTANT DATES Application Start : 24-05-2021Last Date Apply Online : 05-06-2021Exam Date : Notified SoonAdmit Card : Available SoonAPPLICATION FEE Gen / OBC / EWS : Rs. NA/-SC / ST : Rs. NA/-Exam Fee Details Not Given in Official Notification.
Eligibility   Passed 10th (High School) Exam From A Recognized University.OR Its Equivalent Degree.    Age Limit   Min Age : 18 Years.Age As 05.06.2021Extra Age As Per Rules.  
IF You Satisfied By                                                (Website) Please Like & Share More People (Thanks
IMPORTANT LINKS
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Download Android App  

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न 1809 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड ने 1809 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन,14 अप्रैल तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न 1809 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन 15 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता
DSSSB ने विभिन्न पदों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख    15 मार्च
आवेदन की आखिरी तारीख    14 अप्रैल
फीस जमा करने आखिरी तारीख    14 अप्रैल
परीक्षा की तारीख    फिलहाल जारी नहीं
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 100 रुपए
एससी/एसटी/दिव्यांग/महिलाएं- कोई फीस नहीं

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

कैसे  करें आवेदन
इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://dsssb.delhi.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 

भारतीय डाक विभाग, दिल्ली ने 233 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 26 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख

भारतीय डाक विभाग, दिल्ली ने 233 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 26 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख
भारतीय डाक विभाग, दिल्ली ने ग्रामीण डाक सेवक, बीपीएम और एबीपीएम के 233 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन पोस्टल रिक्रूटमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.appost.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी तय की गई है। इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। 
पदों की संख्या- 233
योग्यता
आवेदक स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए। कैंडिडेट्स को 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा (हिन्दी) और अंग्रेजी विषय में पास होना चाहिए। जरूरी शैक्षणिक योग्यता से ज्यादा योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स को किसी तरह की वरीयता नहीं दी जाएगी।
टेक्निकल योग्यता
कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो या 10वीं- 12वीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा हो।
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख- 
27 जनवरी से 26 फरवरी
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमनुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी
बीपीएम – 12,000 से 14,500 रुपये
जीडीएस/एबीपीएम- 10,000 से 12,000 रुपये
सलेक्शन प्रोसेस
आवेदक का सलेक्शन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट के मुताबिक होगा। हायर क्वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन नहीं किया जाएगा। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

इंडियन एयरफोर्स में 235 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 30 दिसंबर तक अप्लाय कर सकते हैं

इंडियन एयरफोर्स में 235 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 30 दिसंबर तक अप्लाय कर सकते हैं आवेदक
इंडियन एयर फोर्स ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन- टेक्निकल ब्रांच के कुल 235 पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के अनुरूप शारीरिक एवं शैक्षणिक योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में फ्लाइंग के 69 पद, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के 96 पद एवं ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल के 70 पद शामिल है।
पदों की संख्या- 235
पद    संख्या
फ्लाइंग    69
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल    96
ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल    70
योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच- मैथ्स और फिजिक्स में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2 और किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक होना चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल- एडमिनिस्ट्रेशन और लॉजिस्टिक्स के लिए बैचलर डिग्री न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ, अकाउंट्स के लिए बीकॉम न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए।
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच- 20 से 24 साल
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल- 20 से 26 साल
सैलरी
फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में 56,100 से 1,77,500 रुपए।
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक afcat.cdac.in के जरिए आखिरी तारीख यानी 30 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन मोड में अप्लाय कर सकते हैं।
सलेक्शन प्रोसेस
इन सभी पदों के लिए योग्य और दक्ष कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल जांच के बाद तैयार मेरिट लिस्ट के मुताबिक किया जाएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक afcat.cdac.in

राज्य की सभी आई0 टी0आई0 में Admission की ऑन लाइन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।अन्तिम तिथि 25 अगस्त है।

राज्य की सभी आई0 टी0आई0 में Admission की ऑन लाइन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।अन्तिम तिथि 25 अगस्त है।
8वीं /10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी sso के माध्यम से citizen app ➡️ ITI app ➡️ Admission से प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।dept Website: www.livelihoods.rajasthan.gov.in, admission website www.hte.rajasthan.gov.in है।
14 वर्ष या अधिक के अभ्यर्थी 8 वीं उत्तीर्ण के पश्चात 2 वर्ष की आई टी आई करने एवं ओपन स्कूल से हिन्दी का पेपर उत्तीर्ण करने पर आई टी आई के प्रमाण पत्र के साथ 10 वीं के समकक्षता का प्रमाण पत्र एवं इसी प्रकार 10 वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात 2 वर्षीय आई टी आई एवं ओपन स्कूल से हिन्दी एवं अंग्रेजी के पेपर्स उत्तीर्ण करने पर आई टी आई प्रमाण पत्र के साथ 12 वीं की समकक्षता का प्रमाण पत्र मिलेगा। फीस छात्रों हेतु ₹3500 /- एवं छात्राओं हेतु ₹1100/- है। ₹1000/- कोशन मनी है ,जो कोर्स पूर्ण होने पर वापस मिल जाएगी।₹100/- का सामूहिक दुघर्टना बीमा है।इस प्रकार छात्राओं के लिए निशुल्क है।आई टी आई के पश्चात स्वंय का रोजगार प्रारम्भ कर सकते हैं/ किसी प्रतिष्ठान मे कार्य कर सकते हैं/राजकीय सेवा मे जा सकते हैं/पोलिटेक्निक के द्वितीय वर्ष/स्नातक कोर्सेज मे अध्ययन कर सकते हैं। NAPS योजना में निर्दिष्ट प्रतिष्ठानों/ उद्योगों में अप्रेंटिसशिप कर सकते है जिसमे स्टाइपेंड मिलता है।

Continue reading “राज्य की सभी आई0 टी0आई0 में Admission की ऑन लाइन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।अन्तिम तिथि 25 अगस्त है।”
Design a site like this with WordPress.com
Get started